अस्थमा के प्राकृतिक घरेलू उपचार

NATURAL REMEDIES FOR ASTHMA IN HINDI 


अस्थमा के प्राकृतिक घरेलू उपचार


दमा श्वसन तंत्र का एक बहुत ही गंभीर रोग है. ये रोग आज के युग में बहुत अधिक लोगों में पाया जाने लगा है. सांस की इस बीमारी दमा के कुछ घरेलू उपचार मैं आज इस पोस्ट में बता रहा हूँ. लेकिन इससे पहले दमा के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लेते हैं.

दमा के रोग के कारण :

  • बहुत छोटे छोटे धूल के कण
  • जीवाणु
  • परागण
  • प्रदूषण, और
  • फंगस आदि दमा के रोग के मुख्य कारण हैं.

दमा के रोग के लक्षण :

  • सांस लेने में कठिनाई होना
  • सांस की नालियों में सूजन होना
  • कम रक्तचाप
  • बेहोशी आना ये सभी दमा के रोग के लक्षण हैं.

दमा के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1

  • 1 ग्लास दूध में 1 चम्मच शक्कर मिला लीजिये.
  • इस दूध में 4 पीपल डाल लीजिये.
  • अब इस दूध को गर्म कर लीजिये.
  • इसे रोज़ाना सुबह शाम पीना चाहिये. इससे दमा का रोग ठीक हो जाता है.

दमा के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2

  • रोज़ाना गर्म पानी से 2 चुटकी हल्दी की फांकी लेनी चाहिये.
  • इससे कफ़ वाला दमा ठीक हो जाता है.

दमा के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3

  • एक मध्यम आकार के प्याज़ का गूदा बना लीजिये.
  • इस गूदे में 1 चम्मच शहद मिला लीजिये.
  • इसे दिन में 1 बार लेना चाहिये. इससे दमा का रोग ठीक हो जाता है.

Comments