REMEDIES FOR BLACK NECK IN HINDI



आपकी गर्दन आपके शरीर का सबसे आकर्षक अंग होती है। इसे सुन्दर बनाये रखने के लिए आप कई उपाय करते है। किन्तु आपकी गर्दन के सांवले होने की एक वजह आपके बालो में लगाया गया तेल भी होता है। जिसके परिणाम स्वरुप आपकी गर्दन का रंग गहरा हो जाता है। और जो धूल को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे आपकी गर्दन चिपचिपी और गहरे रंग की दिखती है। त्वचा को सुन्दर एवं निखरी बनाने के लिए लोग कई वर्षों से अपनाये जाने वाले पुराने घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार का उपयोग करते है। गर्दन की रंगत को हल्का करने में घरेलु उपाए सस्ते ही नहीं बल्कि लाभकारी भी हैं। यह विभिन्न रासायनिक उपायों की तरह हानिकारक नहीं होते हैं। गर्दन की रंगत को हल्का करने के लिए हम  पार्लर के फेशियल तथा मालिश उपचार विधि को अपनाते है, लेकिन हम हमारी गर्दन के कुछ खास हिस्सों की उचित देखभाल नहीं  करते। आज कल कई महिलाएं नहाते समय अपनी गर्दन पर पानी नहीं डालती। गर्दन की त्वचा का यह रखरखाव ही आपकी गर्दन पर बदसूरत पैच, झुर्रियां लाता है जिससे आपकी गर्दन का रंग गहरा हो जाता है।

आपकी गर्दन पर सुधार देखने के लिए इन आसान युक्तियों का पालन करें (Home remedies for gardan ka kalapan in hindi)

ककड़ी का रस (Cucumber juice)

ककड़ी का रस बेजान त्वचा में चमक प्रदान करता है। साथ ही उसे निखारता भी है। कद्दूकस ककड़ी या ककड़ी के रस को आपकी गर्दन पर लगाये और इसे हलके हाथो से मसाज करे बाद में गुलाब जल से इसे साफ कर ले।

आलू का रस (Potato juice for dark neck whitening)

आलू के टुकड़े को अपनी गर्दन के गहरे रंग पर मसाज करे। यह एक अच्छा घरेलु उपाय है। आप किसा हुआ आलू , कद्दूकस आलू और कटे हुए आलू का भी उपयोग कर सकते है।

नींबू का रस (Lemon juice for black neck whitening)

नींबू के रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में ले। अब इस मिश्रण को आपकी गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये। इस विधि का प्रयोग एक महीने तक हर रात करे। आपकी त्वचा में निखार नज़र आएगा।

ग्वारपाठा जेल (Aloevera gel for dark neck whitening)

यह त्वचा को निखारने का प्राकृतिक उपाय है। जो त्वचा को निखारता ही नहीं बल्कि गहरे धब्बों को हल्का भी करता है। ग्वारपाठा की एक परत को आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पर लगा ले। कुछ देर के लिए छोड़ दे फिर साफ़ पानी से इसे धो ले।

बादाम का तेल (Almond oil – gardan ko gora karne ka totka)

बादाम के तेल को हल्का गर्म करे और इसे आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पे लगाये। यह उपाए महीने में एक बार करें। यह आपकी त्वचा को निखारने के साथ साथ आपके रक्त का बेहतर परिसंचरण करता है।

संतरे का गुदा (Orange Peel to make neck white)

संतरे के  गूदे का उपयोग एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपाय है। संतरे के गूदे के पाउडर को दूध के साथ मिला के एक मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग पे लगाये और कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो लें।

काबुली चने का आटा (Chick Pea Flour to remove neck tan)

काबुली चने का आटा एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्क्रब है जो बेजान त्वचा में जान लाता है साथ ही साथ आपकी त्वचा को निखारता भी है हल्दी त्वचा को निखारने में बहुत ही मददगार होती है। कुछ काबुली चने के आटे में एक चुटकी हल्दी मिलाये अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये अब इसे सूख जाने तक छोड़ दे और बाद में ठन्डे पानी से धो ले।

नींबू का रस (Lemon juice for black neck whitening)

नींबू के रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में ले। अब इस मिश्रण को आपकी गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये। इस विधि का प्रयोग एक महीने तक हर रात करे। आपकी त्वचा में निखार नज़र आएगा।

ग्वारपाठा जेल (Aloevera gel for dark neck whitening)

यह त्वचा को निखारने का प्राकृतिक उपाय है। जो त्वचा को निखारता ही नहीं बल्कि गहरे धब्बों को हल्का भी करता है। ग्वारपाठा की एक परत को आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पर लगा ले। कुछ देर के लिए छोड़ दे फिर साफ़ पानी से इसे धो ले।

बादाम का तेल (Almond oil – gardan ko gora karne ka totka)

बादाम के तेल को हल्का गर्म करे और इसे आपकी गर्दन के गहरे हिस्से पे लगाये। यह उपाए महीने में एक बार करें। यह आपकी त्वचा को निखारने के साथ साथ आपके रक्त का बेहतर परिसंचरण करता है।

संतरे का गुदा (Orange Peel to make neck white)

संतरे के  गूदे का उपयोग एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपाय है। संतरे के गूदे के पाउडर को दूध के साथ मिला के एक मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग पे लगाये और कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो लें।

काबुली चने का आटा (Chick Pea Flour to remove neck tan)

काबुली चने का आटा एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्क्रब है जो बेजान त्वचा में जान लाता है साथ ही साथ आपकी त्वचा को निखारता भी है हल्दी त्वचा को निखारने में बहुत ही मददगार होती है। कुछ काबुली चने के आटे में एक चुटकी हल्दी मिलाये अब इस मिश्रण को गर्दन के गहरे रंग वाले हिस्से में लगाये अब इसे सूख जाने तक छोड़ दे और बाद में ठन्डे पानी से धो ले।

Comments

Popular Posts