Hair care tips in Hindi to get long thick hair

Hair care tips in Hindi to get long thick hair – लंबे घने बाल पाने के बेहतरीन नुस्खे


लम्बे घने बालों के लिए अंडे (Hair fall rokne ke upay with Eggs for soft and thick hair in Hindi)
बाल लम्बे कैसे करे, आपके बालों को प्रोटीन की काफी ज़रुरत होती है जिससे वो घने और लम्बे हो सकें। इस घरेलू उपाय से आपके बालों को प्रोटिने मिल सकती है। यह कमी अण्डों से पूरी हो सकती है। अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आपको 2 अंडे लगेंगे, पर छोटे बालों में 1 ही अंडा काफी है।अंडे को एक पात्र में अच्छे से फेंटें तथा इसे तब तक करें जब तक कि यह मिश्रण हलके पीले रंग का न हो जाए तथा सफ़ेद भाग पूरी तरह गायब न हो जाए। अब इसे ब्रश से या हाथों में दस्ताने पहनकर लगाएं और बालों के एक एक कण में इसका प्रयोग करें। इसे आधे घंटे तक रखें तथा सौम्य शैम्पू तथा गुनगुने पानी की मदद से धो दें।

लम्बे घने बालों के लिए मेथी के बीज (Balo ko lamba karne k tips for soft silky hair with fenugreek seeds)

बाल बढ़ने के तरीके, बालों को झड़ने से रोकने तथा नए बाल उगाने में मेथी के बीज काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए इस बीज के कुछ चम्मच लें तथा इन्हें रात भर पानी में भिगोकर रख दें। अब ग्राइंडर की मदद से इनका पेस्ट बनाएं। इन्हें एक पात्र में लेकर इसमें 2 चम्मच नारियल का दूध मिलाएं। इन्हें चम्मच से अच्छे से मिलाएं में अच्छे से लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। समय सीमा ख़त्म होने के बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें। इससे आपको लम्बे समय के लिए आकर्षक और लम्बे बाल मिलेंगे।

बाल बढ़ने के लिए अरंडी का तेल (Balo ko badhana in Hindi for long hair with castor oil)

लंबे, खूबसूरत चमकदार बालों के लिए, यह तेल थोड़ा गाढ़ा एवं चिपचिपा अवश्य होता है, परन्तु ये बालों पर काफी अच्छा काम करता है। अरंडी का तेल लें तथा इसे गर्म करें जिससे इसका गाढ़ापन कम हो जाए और आपको इसे लगाने में आसानी हो। इसमें विटामिन इ और फैटी एसिड की मात्रा होती है जिससे बाल घने होते हैं। यह तेल हाथ में लें, इसे हथेलियों में रगड़ें तथा बालों में अच्छे से लगाएं। अपने सिर में उँगलियों से गोलाकार मुद्रा में मालिश करें। अब सिर को तौलिये से ढक लें। अपने सिर को इस प्रकार तौलिये से 1 घंटे तक ढककर रखें तथा किसी अच्छे शैम्पू की मदद से इसे धो दें। बालों को अच्छे से धोएं जिससे चिपचिपाहट चली जाए।

भारतीय आंवला (Indian gooseberry)

सालों से भारतीय आंवला बालों के लिए काफी बेहतरीन उपचार साबित होता है। लम्बे और आकर्षक बाल प्राप्त करने के लिए लोग सदियों से आंवला प्रयोग में लाते रहे हैं। इसमें जलनरोधी और एंटी बैक्टीरियल (anti bacterial) गुण होते हैं, जिससे आपके सिर की त्वचा हर तरह की समस्या से मुक्त रहती है। इससे आपके बालों के बढ़ने की गति भी पहले की तुलना में बढ़ जाती है। इसके लिए एक मिश्रण तैयार करें, जिसके लिए एक छोटा पात्र लें। इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच भारतीय आंवला मिश्रित करें। अब इस मिश्रण को गर्म करें और इसे तब तक ठंडा होने दें जब तक कि यह हल्का गर्म ना हो जाए। अब इस मिश्रण का प्रयोग इस तरह करें कि यह आपके बालों की हर जड़ तक जाए। इसे रातभर बालों में रखें और अगली सुबह शैम्पू (shampoo) से धो लें।

हेना (Henna)

आपने हेना के बारे में कई मौकों पर सुना होगा। यह एक आयुर्वेदिक पाउडर है जिसमें हेना की पत्तियां, आंवला, रीठा, शिकाकाई और कई अन्य तत्व मिश्रित होते हैं। इन सारी जड़ीबूटियों के मिश्रण से एक बेहतरीन उत्पाद बनता है, जिससे आपके बाल खूबसूरत, घने और आकर्षक लगते हैं। इसके लिए हेना पाउडर को गर्म पानी में मिश्रित करें और रातभर भिगोकर रखें। अगली सुबह इस पेस्ट का प्रयोग अपने बालों पर अच्छे से करें। आप इसमें अंडे और दही का मिश्रण करके एक बेहतरीन पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट की मदद से आपके बालों को काफी बेहतरीन स्वास्थ्य प्राप्त होता है। एक बार इस पेस्ट के सूख जाने पर 1 या 2 घंटे के बाद अपने बालों को धो लें।

Comments

Popular Posts