Hindi beauty tips to lighten the dark lips


Hindi beauty tips to lighten the dark lips – होंठों को चमकदार बनाने के बेहतरीन उपाय


प्राकृतिक रूप से गुलाबी होंठ एक महिला की खूबसूरती की पहचान एवं एक मर्द के अच्छे रंग रूप का एक कारक है,अतः कई लोग अपने होंठों को चमकदार और सुन्दर बनाना चाहते हैं। होंठों के काले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे सूरज की अत्याधिक रौशनी पड़ना,औषधियों का विपरीत असर पड़ना,खराब क्वालिटी के सौंदर्य प्रसाधन,धूम्रपान,काफी मात्रा में कैफीन का सेवन तथा शरीर में होर्मोनों का असंतुलन।

बाज़ार में होंठों को ,चमकदार बनाने के यूँ तो कई उत्पाद मौजूद हैं,पर वे सभी काफी कीमती होते हैं और ज़्यादा प्रभावी नहीं होते। प्राकृतिक उपायों से होंठों का रंग शर्तिया तौर पर निखर सकता है।

बादाम का तेल (gulabi lips with badam/ almond oil in Hindi)

होंठों का कालापन दूर करने के लिए जो उत्पाद काफी भारी मात्रा में प्रयोग में लाया जाता है वह है बादाम का तेल। दुकानों में कई तरह की लिप ग्लॉस एवं लिप बाम में यह तेल पाया जाता है। आप घर बैठे भी बादाम के तेल वाला लिप ग्लॉस बना सकते हैं। इसे अपने होंठों पर रोज़ाना लगाएं,खासकर तब जब आप सूरज की रोशनी में कहीं बाहर निकलें। अत्यंत खराब मौसम आपके होंठों को हानि पहुंचा सकता है,अतः इस लिप ग्लॉस को हमेशा अपने साथ रखें।

होठों का कालापन दूर करने के लिए खीरा (gulabi lips in Hindi with Cucumber)

खीरे का प्रयोग शरीर के कई अंगों का रंग साफ करने में किया जाता है। इसके द्वारा आप अपनी कोहनी,घुटने और हाथों के बगल के रंग में भी निखार ला सकते हैं। खीरे के दो टुकड़े या उसका रस निकालकर अपने होंठों पर लगाएं। खीरा प्राकृतिक रूप से आपको गोरा बनाता है और आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता। इसे अपने होंठों पर लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें और निरंतर ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा।

फलों का रस (Fruit Juice)

फलों का शुद्ध रस त्वचा का रंग साफ़ करने का एक जाना माना उत्पाद है। इसमें मौजूद केमिकल की वजह से यह होंठों के ऊपर की मृत कोशिकाओं को हटाता है। त्वचा साफ़ करने के साथ उसे नमी देना भी काफी आवश्यक है। बराबर मात्रा में शहद,दही और नींबू के रस को मिलाएं और यह पेस्ट आपका मॉइस्चराइज़र बनेगा। इसे अपने होंठों पर लगाकर क़म से कम १ घंटे तक रहने दें और उसके बाद इस पेस्ट को निकाल लें।

मक्खन से सुंदर होंठ (sundar honth)

मक्खन होंठों और बाकी त्वचा को गोरा करने का एक बेहतरीन उत्पाद है। आपको सिर्फ इसे होंठों पर रोज़ लगाना है और इस प्रक्रिया को २ हफ़्तों तक जारी रखना है। इस अंतराल में आपके खराब होंठ काफी सुन्दर एवं मुलायम हो जाएंगे। अतः होंठों को स्वस्थ रखने तथा उन्हें नमी प्रदान करने के लिए आज से ही मक्खन का इस्तेमाल करें।

होठों की सुंदरता – नींबू (Lemon)

नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जिनसे होंठों का रंग साफ़ किया जा सकता है। यह काले होंठों के लिए काफी आसान पर असरदार औषधि है।सोने के पहले नींबू के रस को होंठों पर अच्छे से रगड़ें और ये प्रक्रिया दो महीनों तक जारी रखें। एक और तरीके के अनुसार नींबू के एक टुकड़े पर थोड़ी चीनी डालें और इसे होंठों पर लगाएं। यह आपके होंठों की मृत कोशिकाओं को निकालकर नई कोशिकाएं उत्पन्न करने में मदद करता है।

Comments

Popular Posts