चेहरे के अनचाहे बालों ( Unwanted Facial Hair Removal ) को साफ़ करने के तरीके

 चेहरे के अनचाहे बालों ( Unwanted Facial Hair Removal ) को साफ़ करने के तरीके

महिलाओं के चेहरे और शरीर पर असामान्य बालों के निकालनें को मेडिकल की भाषा में हिर्सुतिस्म (Hirsutism) कहतें हैं | यह देखा गया हैं कि सुनहरे बालों या कम पिगमेंटेशन वाले व्यक्ति से काले बालों या पिगमेंटेशन वाले व्यक्ति के शरीर पर अधिक बाल होते हैं | लोगों के नाखून और आँखों को छोड़ कर शरीर के सभी हिस्से पर बाल होते हैं | इसी तरह महिलाओं के चेहरे पर भी बाल होते हैं | महिलाओं के
चेहरे पर अनचाहे बाल होने के कारण उन्हें शर्मिंदगी होती हैं | इसका कारण महिलाओं की उम्र होना या मासिक के बंद ( Menopause ) होने से एस्ट्रोजन लेवल ( Estrogen ) का बदलना भी हो सकता हैं | चेहरे पर अनचाहे बाल निकलने का कारण पाली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम ( Poly Cystic Ovarian Syndrome) , हार्मोनल कंडीशन ( Hormonal Condition ), अधिक दवाओं का खाना ( Over Medications ) या एड्रेनल ग्लैंड डिसऑर्डर ( Adrenal Gland Disorder ) हो सकते हैं |

चेहरे के अनचाहे बालों को निकालनें के घरेलू उपाय How To Remove Hair From Face Permanently At Home

1. शुगर वैक्स ( Sugar Wax )

अपने चेहरे के अनचाहे बालों को निकालनें के सबसे आसान और प्रभावी घरेलू तरीका हैं |
एक कटोरे में दो चम्मच दानेदार चीनी ( Sugar) , एक चम्मच शहद ( Honey ) और एक चम्मच पानी मिला लें |
  • इस मिश्रण को माइक्रोवेव ( Microwave ) या स्टोव पर रखकर आधे मिनट तक पकाए जबतक कि बुलबुला ( Bubble ) बनने लगे और मिश्रण का रंग भूरा (Brown) हो जाए | फिर मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें |
  • अपने चेहरे के जिस हिस्से के बालों को साफ़ करना हैं वहां पर स्पतुला ( Spatula ) कि मदद से इस मिश्रण को लगाए |
  • एक कपड़े का टुकड़ा ले कर शुगर वैक्स ( Sugar Wax ) पर रख दें | फिर कपड़े को अपनी ऊँगलीयों से बालों की दिशा में चिकना कर के छोड़ दें |
  • फिर बालों के ऊलटी दिशा में खींच कर कपड़े को निकाल दें |
  • अगर चेहरे पर बाल बाकी हों तो फिर इसे रिपीट करें |

2. बेसन ( Chickpea Flour )

बेसन के फेस पैक ( Chickpea Flour Face Pack ) को लगाने से, आपकी डेड स्किन और डेड  बालों को निकालकर एक साफ़ स्किन बना देता हैं |
  • एक कटोरे में दो चम्मच बेसन ( chickpea flour), एक चम्मच मिल्क क्रीम ( Milk Cream ), डेढ़ चम्मच दूध, और तीन-चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर ( Turmeric Powder ) लेकर पेस्ट बना लें | इस गाढ़े पेस्ट ( Thick Paste ) को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक या सुखनें के लिए छोड़ दें | एक मुलायम कपड़ा लेकर गुनगुने पानी में भिंगोकर स्क्रब करके पेस्ट को निकाल दें | इस तरीके को महीनें में कम से कम तीन से चार बार करें |
  • एक कटोरे में एक चम्मच बेसन ( Chickpea Flour), आधा चम्मच दही ( Yogurt ), एक-चौथाई हल्दी पाउडर ( Turmeric Powder ) और आधा चम्मच गुलाब जल ( Rose Water ) मिला कर फेंट लें | इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक तक छोड़ दें | फिर अपने चेहरे पर स्क्रब करके पानी से धोलें |

3. हरे चने का आटा ( Green Gram Flour ) और गुलाब जल ( Rose Water )

  • एक कटोरे में दो चम्मच हरे चने का आटा ( green gram flour ), आधा चम्मच गुलाब जल ( rose water ) और एक चम्मच नीबू का रस ( lemon juice ) मिलाकर फेंट लें |
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें |
  • फिर अपने चेहरे को स्क्रब करके पानी से अपने चेहरे को धो लें |
  • इस तरीके को हफ्ते में तीन से चार बार करना चाहिए |

4. शुगारिंग ( Sugaring )

चेहरे के साथ-साथ शरीर के बालों को निकालने का प्राकृतिक इलाज शुगारिंग ( Sugaring ) हैं | ये टेक्निक सदियों पहले मिश्र ( Egypt ) में की जाती थी | ये टेक्निक वैक्सिंग से अलग हैं | इसमें बालों के बढ़ने की दिशा में खींच कर बालों को निकाला जाता हैं जिसकी वजह से दर्द और स्किन में जलन कम होती हैं |
  • एक पैन में एक चौथाई कप पानी गर्म करें |
  • फिर इसमें दो कप दानेदार चीनी ( granulated sugar ) और एक चौथाई कप नीबू का रस ( lemon juice ) मिला लें | बुलबुले ( bubble ) बनने तक इस पेस्ट को गर्म करें |
  • अब चूल्हे की आंच को मध्यम या सिम्मेर पर करके करीब 25 मिनट तक छोड़ दें, जब तक ये गाढ़े रंग का न हो जाए |
  • अपने चेहरे पर थोड़ा सा मकई का आटा ( corn starch ) या बेबी पाउडर ( baby powder ) छिड़कें | फिर अपने चेहरे के बालों के बढ़ने की ऊलटी दिशा में इस गुनगुने पेस्ट को लगालें |
  • एक साफ़ सूती कपड़ा लें और शुगर पेस्ट के उपर चिपका कर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें |
  • कुछ मिनट बाद कपड़े को अपने चेहरे के बालों के बढ़ने की दिशा में खींच कर निकाल दें |


Comments