फटे होठों के 3 आसान उपाय

फटे होठों के 3 आसान उपाय

र्दियों में ठंडी और सूखी हवा से होठों का फटना एक बहुत ही आम समस्या है जो कि ना सिर्फ पीड़ादायक होती है बल्कि आपके सौंदर्य को भी खराब कर देती है.
आज मैं आपको 3 आसान घरेलू उपाय बता रही हूँ जो आपके फटे होठों को फिर से कोमल, मुलायम और सुन्दर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

फटे होठों के उपाय : विडियो

फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे मैं ये सभी उपाय विस्तारपूर्वक भी दे रही हूँ ताकि आप इसे आवश्यकता होने पर प्रिंट भी कर सकते हैं.

फटे होठों के उपाय : 1

  • सर्दियां शुरू होते ही या फिर जब होंठ फटने लगें तब दिन में 2 बार बादाम के तेल से रोजाना होठों की 5 मिनट तक हल्की-हल्की मालिश कीजिये.
  • इससे पूरी सर्दी आपके होंठ नहीं फटेंगे.
  • साथ ही साथ रोजाना यदि 5 बादाम खाएं तो होंठ तो फटने से बचेंगे ही और आपके स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभप्रद रहेगा.

फटे होठों के उपाय : 2

  • होंठ फटने पर 1 चम्मच तुलसी की पत्तियों का रस 2 चम्मच गुलाब जल में मिला लीजिये.
  • इससे रोजाना दिन में 2 बार होठों पर मालिश कीजिये.
  • फटे होठों में इससे बहुत लाभ होता है.

फटे होठों के उपाय : 3

टमाटर के रस में बराबर की मात्रा में दूध की ताज़ी मलाई मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ नहीं फटते हैं, और नर्म व मुलायम बने रहते हैं.

Comments

Popular Posts