आँखों के दर्द से है परेशान तो अपनाये ये घरलू उपचार
नमस्कार दोस्तों स्वागत है . आपका हमारे चैनल पे अगर आप हमार चैनल पे नए है तो सबसे पहले उपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमे फोलो जरुर करे जिस से की आप हमारी रोजाना की खबरों का आनंद ले सके।
दोस्त आँखों में जलन होना पानी आना ,आँख लाल होना, ये आंख के दर्द के मुख्य कारण है.ज्यादा समय तक फ़ोन में लगे रहना .घर में कंप्यूटर के आगे बैठे रहना ये प्रमुख कारण है आंख में दर्द होने के आँखों के दर्द के इलाज के लिए कुछ लोग आँखों की दवा का प्रयोग करते है.लेकिन आप चाहे तो घरेलु उपचार से भी आँखों का दर्द दूर किया जा सकता है.
- आँख में जलन हो या दर्द हो तो इसके लिए आलू का प्रयोग करे इसका घरेलु उपचार एक अच्छा उपाए है.आलू को छील कर और इसकी छोटी छोटी स्लाइस को काटकर अपनी आँखों पे रखे .
- खीर भी एक अच्छा उपचार है.अगर आँख में दर्द हो तो खीरे को काटकर अपनी आँखों पे रखे और इसे काले घेरे भी कम हो जायेंगे.
- आँख की जलन और दर्द को दूर करना है तो एक साफ़ कपडा ले और ठंडा पानी ले और ठंडे पानी में कपडे को भिगोकर आँख पे रखने से आँखों को आराम मिलता है
- शहद भी आँखों के लिए एकअच्छा उपाए है.शहद की एक बन आँखों में डाले .इससे आपको थोड़ी सी जलन होगी .लेकिन इससे आपकी आँखों की सफाई हो जाएगी.
- आँखों के दर्द के लिए गुलाब जल का भी इस्त्माक कर सकते है.इसकी 1 बूंद ही काफी है आपके दर्द के लिए .
Comments
Post a Comment